बीकानेर : संक्रमितो की संख्या में भारी गिरावट, हर पांचवां टेस्ट आ रहा पॉजिटिव

By: Ankur Sat, 22 May 2021 12:43:25

बीकानेर : संक्रमितो की संख्या में भारी गिरावट, हर पांचवां टेस्ट आ रहा पॉजिटिव

बीकानेर के कोरोना रोगियों की संख्या धीरे धीरे कम हो रही है। शुक्रवार को बीकानेर में 205 पॉजिटिव आए हैं। अभी बीकानेर में हर पांचवां टेस्ट पॉजिटिव आ रहा है। शुक्रवार की रिपोर्ट 1057 टेस्ट की जांच करने पर सामने आए हैं। इस सूची में बीकानेर के तीन बड़े कलेक्शन सेंटर के बहुत कम टेस्ट की रिपोर्ट है। बीकानेर सैटेलाइट अस्पताल, गंगाशहर सेैटेलाइट अस्पताल के साथ ही कोविड ओपीडी के बहुत कम टेस्ट हुए। इन केंद्रों पर पॉजिटिव भी बहुत कम संख्या में आए हैं। शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़िया का निधन होने के कारण छुट्‌टी हो गई थी। ऐसे में टेस्ट काफी कम संख्या में हुए। जिले में एक्टिव केस की संख्या भी आज चार हजार के आंकड़े तक पहुंच जायेगी, जो पहले नौ हजार तक पहुंच गई थी। बीकानेर में यही रफ्तार रहती है तो जल्दी ही कोरोना का आंकड़ा सिमटकर दो अंकों में आ सकता है।

कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार सुबह की रिपोर्ट में चौपड़ा बाड़ी, गोगागेट, मुरलीधर व्यास कॉलोनी, नयाशहर, रामपुरा, बंगला नगर, रामपुरिया हवेली के पास, पुरानी गिन्नाणी, सुभाषपुरा, इंदिरा कॉलोनी, पुलिस लाइन, करणी नगर, बीछवाल, जयनारायण व्यास कॉलोनी, शिवबाड़ी, तिलक नगर, विराट नगर, कांता खतुरिया कॉलोनी, जयपुर रोड, राज नगर, पवनपुरी, सार्दुल कॉलोनी, शास्त्री नगर, गंगाशहर, डूंगरगढ़, देशनोक, कोलायत, महाजन व नापासर के पॉजिटिव केस है।

राजस्थान में कोरोना : संक्रमितों के साथ घटा मौतों का आंकड़ा, 18,264 मरीज रिकवर

कोरोना का दौर जारी है जिसमें घटते आंकड़ों की वजह से राहत मिलने लगी हैं। राजस्थान में 35 दिन बाद शुक्रवार को 7 हजार से कम 6,225 केस मिले हैं, जबकि 129 लोगों की मौत हो गई। वहीं राहत की बात ये है कि 18,264 मरीज रिकवर हुए हैं। आज राज्य में रिकवरी रेट 85 फीसदी के नजदीक पहुंच गई। सबसे अच्छी रिकवरी रेट जालौर में 94 फीसदी, जबकि सबसे कम 63 फीसदी जैसलमेर की है। मरीजों की बढ़ती रिकवरी का नतीजा है कि प्रदेश में अब हर बड़े अस्पतालों में लोगों को ऑक्सीजन सपोर्ट के बैड्स आसानी से मिलने शुरू हो गए हैं। राजस्थान में एक तरफ तो कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर एक नया खतरा म्यूकोमाइकोसिस यानी ब्लैक फंगस के केस तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। राज्य में अब तक ब्लैक फंगस के 700 केस मिल चुके हैं।

ये भी पढ़े :

# सवाई माधोपुर : एक हजार से नीचे आया एक्टिव रोगियों का आंकड़ा, मिले 80 नए कोरोना संक्रमित

# उदयपुर : 448 नए संक्रमितो के मुकाबले 889 मरीज स्वस्थ, 9 लोगों ने गंवाई जान

# SII ने वैक्सीन की किल्लत का ठीकरा केंद्र सरकार पर फोड़ा, लगाया ये गंभीर आरोप

# अजमेर : मौतों का आंकड़ा बढ़ा रहा चिंता, 123 नए केस और 15 की मौत

# कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में 420 डॉक्टरों की हुई मौत; दिल्ली में सबसे ज्यादा 100 ने गंवाई जान

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com